South African pacer Junior Dala will replace his compatriot Chris Morris in the Delhi Daredevils squad for the rest of the IPL season. Morris will miss the season after being diagnosed with a back injury and he had missed Daredevils' last match against the Kings XI Punjab.
चोट के कारण खिलाड़ियों का आईपीएल से बाहर होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स के तूफानी ऑल राउडर क्रिस मोरिस बाहर हो गए हैं। मॉरिस किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेयरडेविल्स के आखिरी मैच में भी नहीं खेले थे।